थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खं डमें पिंडर नदी में रेत बालू के अवैध खनन को लेकर थराली तहसील प्रशासन अब सख्त होने लगा हैं। थराली के तहसीलदार ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर अवैध खनन में प्रयुक्त किये जा रहे दो ट्रौलों एवं एक डंफर को सीज किया है।
पिछले लंबे समय से पिंडर घाटी के चेपड़ो एवं नंदकेसरी से पिंडर नदी से अवैध रूप से रेता, बजरी का खनन किये जाने की शिकायतों पर थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी ने छापें मारी की जिस पर उन्हें दो ट्रोला एवं एक डंफर अवैध खनन में प्रयुक्त किये जाने पर तीनों वाहनों को सीज कर दिया है। तहसीलदार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। जो भी इस में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। छापेमारी की कार्रवाई इसी तरह से निरंतर जारी रहेगी।