गोपेश्वर (चमोली)। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परिसर महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्रों की मांग पर एक बार पुनः प्रवेश तिथि बढ़ा दी गई है। प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने बताया कि कोरोना के कारण कई छात्र निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन प्रवेश फार्म नहीं भर पाए थे। इसलिए छात्रों की मांग पर एमए व एमकॉम की रिक्त सीटों पर सात जनवरी तक ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण आमंत्रित किए जा रहे है। चयनित छात्र नौ जनवरी तक प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें