-पूर्व में बैठे आमरण अनशनकारी को अस्पताल से छूट्टी मिलने पर फिर आ डटे आमरण अनशन पर

-उर्गम घाट को जोड़ने के लिए सैंजी लग्गा मैकोट-बैमरू-कलगोठ मोटर मार्ग की मांग को लेकर गोपेश्वर में आमरण अनशन कर रहे ग्रामीण

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के ज्योतिर्मठ विकास खंड के उर्गम घाटी को जोड़ने वाला सैंजी लग्गा मैकोट-बैमरू-कलगोठ मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी चमोली के कार्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों के स्वास्थ्य खराब होता देख प्रशासन ने शुक्रवार की रात्रि को दोनों आमरण अनशनकारियों को जबरन उठाने के बाद उनके स्थान पर दो अन्य लोगों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है, वहीं प्रशासन की ओर से जबरन उठाये गये आमरण अनशनकारी को अस्पताल से छूट्टी मिलने के बाद उन्होंने फिर से आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि सैंजी लग्गा मैकोट-बैमरू-कलगोठ मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर 19 नवम्बर से ग्रामीणों की ओर से जिला मुख्यालय पर आमरण किया जा रहा है। शुक्रवार की देर सांय को आमरण अनशनकारी जगदीश सिंह और प्रदीप सिंह के स्वास्थ्य को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की ओर से दोनों को जबरन उठा कर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। जिसके बाद उनके स्थान पर दो अन्य लोगों जिसमें मेहरबान सिंह और रघुनाथ सिंह ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। जिसके बाद शनिवार को जब आमरण अनशनकारी जगदीश सिंह को अस्पताल से छूट्टी से दे दी गई तो उन्होंने आमरण अनशन स्थल पर पहुंचकर फिर से आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

विकास संघर्ष समिति डुमक के संरक्षक प्रेम सिंह सनवाल का कहना है कि डेढ वर्ष से अधिक समय से ग्रामीण मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर आंदोलनरत है। लेकिन उनकी मांग पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आमरण अनशन का रास्ता अपनाया। जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्वक ढंग से अपना आंदोलन चला रहे ग्रामीणों के आंदोलन को तोड़ने के लिए प्रशासन नये-नये हथकंडे अपना रहा है। और आंदोलनकारियों को जबरन उठाया जा रहा है लेकिन ग्रामीण अब पीछे नहीं हटने वाले है और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह का कहना है कि उनका क्षेत्र अभी भी विकास से कोंसो दूर है। ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे है और पुलिस रात्रि में आकर उनके आंदोलन को तोड़ने का प्रयास कर रही है लेकिन ग्रामीण प्रशासन के मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी ओर जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!