थराली (चमोली)। चमोली जिले के ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक कार के ऊपर अचानक बोल्डर गिरने से हुई पति-पत्नी के मौत के बाद क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने इस राजमार्ग पर सितम्बर तक हिल साईड कटिंग पर रोक लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को उपजिलाधिकारी थराली को एक ज्ञापन सौंपा। जिस पर एसडीएम ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं।

बता दें कि रविवार को एक हादसे में मेटा मल्ला के एक दांपत्य की मौत हो गई थी। जिसके लिए स्थानीय लोगों ने सड़क चैड़ीकरण को जिम्मेदार माना था। इस संबंध में देवाल के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं बार एसोसिएशन थराली के अध्यक्ष डीडी कुनियाल, थराली के पूर्व जेष्ठ प्रमुख जय सिंह बिष्ट, चेपड़ो के क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह रावत, नारायणबगड़ के एडवोकेट महिपाल सिंह नेगी, देवाल ललित मिश्रा आदि ने एसडीएम थराली रविंद्र जुवांठा को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले कुछ महीनों से नारायणबगड़- बगोली के बीच सड़क चैड़ीकरण के तहत बीआरओ की ओर से बड़ी-बड़ी मशीनों एवं ब्लास्ट के जरिए पहाड़ों को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिससे पहाड़ियां काफी कमजोर होती जा रही हैं। जिससे प्रत्येक क्षण सड़क के हिल साईड से पत्थरों, मलवा एवं पेड़ों के टूटने का खतरा बना हुआ हैं। जो कि हादसे का कारण बन रहे है। उन्होंने एसडीएम से तत्काल प्रभाव से कटिंग के कार्य में मशीनों एवं ब्लास्ट किये जाने पर लगाने की मांग करते हुए बरसात समाप्त होने के बाद भी कटिंग का कार्य शुरू करने, तब तक सड़क पर अन्य जरूरी कार्य करने की मांग की हैं। जिस पर एसडीएम ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!