उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में अजय कोठियाल मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए.
Ajay Kothiyal joins BJP उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे. कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल ने 18 मई को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ने वाले कोठियाल की जमानत जब्त हो गई थी।
मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लिखे अपने पत्र में कर्नल कोठियाल ने कहा था, ‘‘मैं 19 अप्रैल 2021 से लेकर 18 मई 2022 तक आम आदमी पार्टी का सदस्य रहा हूं. पूर्व सैनिकों, अर्धसैनिक बलों के पूर्व कर्मियों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैं 18 मई को अपना इस्तीफा आपको भेज रहा हूं.’’