गोपेश्वर (चमोली)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को खेल विभाग के तत्वाधान में क्राॅस कन्ट्री दौड आयोजित की गई। ओलम्पियन मनीष रावत ने दौड का शुभारंभ किया। पुरूषों की दो वर्गो में आयोजित क्राॅस कंट्री दौड स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिह्नित स्थल बटलेश्वर मंदिर तथा प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र से वापस स्टेडियम में समापन हुआ।
पुरूषों की 18 से 20 आयु वर्ग की पांच किलोमीटर दौड में जीआईसी बैंरागना के रोहित सिंह व आदित्य नेगी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय, पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के दिगम्बर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूषों की ओपन वर्ग की सात किलोमीटर दौड में पीजी कालेज गोपेश्वर के रवीन्द्र नेगी ने प्रथम, रितिक सिंह द्वितीय व किशन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
क्राॅस कन्ट्री दौड के विजेता प्रतिभागियों को ओलम्पियन मनीष रावत तथा अन्तर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी अब्बल सिंह राणा के हाथों से पुरस्कृत किया गया। भारत की आजादी की 75वी वर्षगांठ की सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यदि खेल के क्षेत्र में कैरियर तलाशना चाहते हों तो उन्हें निरन्तर अपने खेल का अभ्यास कर आगे बढना होगा, ताकि जनपद, राज्य, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गिरीश कुमार, जयवीर सिंह रावत, रश्मि बिष्ट, संतोषी चैहान, रमेश पंखोली, विकेन्द्र चैहान, जगदीश रावत, गोपाल बिष्ट, हरेन्द्र ंिसंह आदि मौजूद थे।