संबंधित चुनाव क्षेत्रों में आचार संहिता भी हुई लागू
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के विभिन्न कारणों से रिक्त पदों पर उप चुनाव के लिए आयोग की अधिसूचना जारी हो गई है। उप चुनाव के लिए मतदान 27 जून को होगा। पंचायतों में उप चुनाव की अधिसूचना के साथ ही आचार संहिता भी लागू कर दी गई है।
िजिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वरूण चैधरी ने उप निर्वाचन कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए है। चमोली जनपद में सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त 481, प्रधान ग्राम पंचायत के 18 और सदस्य क्षेत्र पंचायत के तीन पदों पर उप निर्वाचन होना है। इसके साथ संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता भी लागू हो गई है जो नतीजे आने तक प्रभावी रहेगी। सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच, नाम वापसी, निर्वाचन प्रतीक आवंटन, मतों की गणना और परिणाम की घोषणा संबंधित क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय पर की जाएगी। चुनाव में कोविड से बचाव के नियमों का पालन भी करना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) ने त्रिस्तरीय पंचायत के खाली पदों पर उप निर्वाचन की समय सारणी जारी करते हुए बताया कि 13 और 14 जून को पूर्वाह्न 10 से अपराह्न पांच बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा सकते है। अगले दिन 15 जून को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। जबकि 16 जून को पूर्वाह्न 10 से तीन बजे तक नाम वापसी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि 17 जून को प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रतीक चिन्ह आवंटन तथा 27 जून को प्रातः आठ से अपराह्न पांच बजे तक मतदान संपन्न कराया जाएगा। 29 जून को पूर्वाह्न आठ बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना कार्य संपन्न करने के साथ ही निर्वाचन के परिणाम घोषित किए जाएंगे। उप निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी की तैनाती के आदेश भी जारी कर दिए गए है।
इन स्थानों पर और पदों पर होना है उप चुनाव
चमोली जनपद में प्रधान ग्राम पंचायत के 18 रिक्त पदों पर उप निर्वाचन होगा। जिसमें दशोली ब्लाक के ग्राम पंचायत दिगोली, सिरौं, चातुली किरूली, जोशीमठ ब्लाक के भेंटा, घाट ब्लाक के पेरी, पोखरी ब्लाक के खन्नी, भदूडा, डुगंर, मसोली, काण्डई सेलीडुंग्रा, गैरसैंण ब्लाक के कांसुवा, नारायणबगड ब्लाक के निलाड़ी, गड़सीरा, जाखपाटियंू, सणकोट, थराली ब्लाक के ढालू तथा देवाल ब्लाक के सेलखोला और चोटिंग शामिल है। जबकि सदस्य ग्राम पंचायत के 481 रिक्त पदों पर निर्वाचन होगा। सदस्य क्षेत्र पंचायत के तीन रिक्त पदों पर उप निर्वाचन होना है जिसमें नन्दानगर ब्लाक के अनारक्षित सीट क्षेत्र पंचायत बॉजबगड़ और स्यारी बंगाली तथा गैरसैंण ब्लाक में महिला आरक्षित सीट क्षेत्र पंचायत मैखोली शामिल है।