गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के राजकीय नर्सिंग कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को खेल मैदान गोपेश्वर में आगाज शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन नगरपालिका पार्षद नवल भट्ट ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिताओं के शुभारंभ पर छात्र छात्रों ने परेड निकलकर एकता का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि नगरपालिका पार्षद नवल भट्ट ने भी खेल कूद प्रतियोगिता को लेकर गोपेश्वर के इतिहास को बताया कि यहां से खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. ममता कपरवाण ने बताया कि वर्ष भर में बच्चो के लिए वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमे पूरे सप्ताह खेल कूद प्रतियोगिताओं में दौड़ कूद जम्प, बैडमिंटन, बॉलीबॉल, क्रिकेट, चेस, मेहंदी, पेंटिंग ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन होता है। प्रतियोगिताओं में नर्सिंग छात्राओं ने उत्साहित मन से भाग लेते हुए अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि नर्सिंग की छात्र-छात्राएं कोरोना काल के दौरान स्वस्थ्य विभाग के साथ मिलकर वैक्सीनेशन को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दे चुके हैं।
कॉलेज ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए छात्र छात्रों को चार ग्रुप में बांटा है पहले दिन के खेल में 100 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में ग्रीन ग्रुप के नवीन प्रथम, यलो ग्रुप के प्रवेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बॉयज में नवीन प्रथम ओर हिमांशु दूसरे स्थान पर रहे। लेमन रेस गल्र्स में पर्पल पैंथर की सोनम प्रथम और ग्रीन सोल्जर की कृष्णा द्वितीय स्थान पर रही। लांग रेस में यलो टाइगर की प्रियंका व रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रीन सोल्जर की सिमरन व स्वैता दूसरे स्थान पर रही।0