गोपेश्वर (चमोली)। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गोपेश्वर की ओर से गुरूवार को चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत के गोपेश्वर भ्रमण के दौरान एक ज्ञापन सौंपा गया। जिससे उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों के समाधान की गुहार लगायी।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष विनोद जोशी ने बताया कि उन्होंने प्रभारी मंत्री से गोपेश्वर में हर वर्ष नवम्बर में पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित होने वाले मेले पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस मेले के स्थानीय व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बाहर से आने वाले व्यापारी बिना राजस्व कर दिए हुए इस मेले में व्यापार कर लाखों रुपया कमा कर चले जाते है जबकि स्थानीय व्यापारी सरकार को राजस्व देता है। और इस दौरान उनका व्यापार पूरी तरह से ठप हो जाता है। उन्होंने व्यापारियों के भवन के लिए स्वीकृत भूमि को भी यथाशीघ्र व्यापार संघ को दिलवाने की मांग की है। उन्होंने प्रभारी मंत्री के सम्मुख यह बात भी रखी की सरकारी विभागों की ओर से विभागीय उपयोग की सामग्री जिले के बाहर से खरीद करने पर भी एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि विभागों को स्थानीय स्तर पर सामग्री क्रय करने के निर्देश देने की मांग की है। इस मौके पर प्रेम सिंह बिष्ट, गोपाल रावत, देवेंद्र गौड़, अनूप रावत, सुनील पुंडीर आदि मौजूद थे।