देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के कोटेडा गांव के लिए बन रही सड़क का एलाइनमेंट बदलने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी थराली की ओर से गुरूवार को बुलाई गई 12 सदस्यीय बैठक में भूगर्भ और लोनिवि के प्रतिनिधि नहीं पहुंचने पर स्थगित कर दी गई है। ग्रामीण वैरंग की वापस लौटना पड़ा।
गौरतलब है कि बीत दो अगस्त से कोटेडा के ग्रामीण सोबन राम बैंड से कोटेडा गांव के लिए सड़क बनाने की मांग को लेकर विकास खंड कार्यालय परिसर में चार दिन तक धरने पर बैठे थे। पांच अगस्त को विधायक भूपाल राम टम्टा ने आंदोलनकारियों के साथ वार्ता कर उपजिलाधिकारी थराली की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जो सड़क के साक्ष्यों को जुटाएगा। गुरुवार को इस संबंध में ब्लाक सभागार देवाल में समिति की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन बैठक में भूगर्भ और लोनिवि के नहीं पहुंचने से एसडीएम अबरार अहमद ने बैठक को स्थगित कर दिया। बड़ी संख्या में पहुंचे कोटेडा के ग्रामीण वैरंग वापस लौट गए। गांव के सरपंच अशोक कुमार, युमद अध्यक्ष पूरन राम, जगदीश राम, मनोज कुमार,जयवीर, हरीश, पूर्व प्रधान खड़क राम,रमेश, प्रताप राम ने कहा कि 15 किलोमीटर दूर से बैठक के लिए ग्रामीण देवाल आए है। बैठक नहीं होने से ग्रामीण निराश हो कर घर लौटे हैं। उन्होंने अधिकारियों के इस रवैये को लेकर नाराजगी जताई।