गोपेश्वर (चमोली)। जनपद के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत की वर्चुअल उपस्थिति में मंगलवार को जिला योजना समिति की बैठक हुई। जिसमें जिला योजना वर्ष 2022-23 हेतु प्रस्तावित कार्ययोजना का अंतिम रूप से अनुमोदन किया गया। बता दें कि समिति की ओर से जिला योजना के तहत विभागवार परिव्यय पूर्व में ही अनुमोदित किया जा चुका है।

जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी एवं बदरीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी ने विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जिला योजना के तहत स्वीकृत योजनाओं को समय से पूर्ण कर आंवटित बजट का सदुपयोग करने पर जोर दिया। जिला योजना के तहत प्रस्तावित कार्ययोजना को सर्वसहमति से अनुमोदन करने पर उन्होंने डीपीसी के सदस्यों को बधाई भी दी।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि जनपद को आवंटित परिव्यय और डीपीसी सदस्यों के सुझाव के आधार पर ही योजनाओं को जिला योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं को जिला योजना के बजट से पूरा करना संभव नही है, लेकिन डीपीसी सदस्यों की छोटी-छोटी योजनाओं को राज्य और केन्द्र सेक्टर, अन्टाइड फंड या मिसिंग लिंक फंड से बजट आवंटित कर पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने सभी डीपीसी सदस्यों को समय पर जिला योजना पारित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। डीएम ने कहा कि मुझे आशा है कि जो कार्य स्वीकृत किए गए है, उन्हें हम पारदर्शिता से गुणवत्तापूर्वक पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी कार्यो की गुणवत्ता संबंधी शिकायत मिलती है, तो तत्काल उसको संज्ञान लिया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी, बदरीनाथ विधायक राजेन्द्र सिंह भण्डारी, डीपीसी सदस्य अनिल सिंह, अवतार सिह, आशा धपोला, धनपा देवी, पूजा देवी, बबीता देवी, बबीता त्रिकोटी, भागीरथी देवी, मंजू देवी, ममता देवी, लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मी, सूरज कुमार सैलानी, कृष्णा सिंह आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!