गोपेश्वर (चमोली)। विधान सभा चुनाव की तारीख का एलान होते ही प्रदेश में आचार संहित शुरू होते ही प्रशासन ने नगरों और बाजारों में राजनैतिक दलों की ओर से लगाये गये होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटाने शुरू कर दिए है।
विधान सभा चुनाव की घोषणा से पूर्व चमोली जिले के तमाम नगर क्षेत्रों में राजनैतिक दलों के साथ ही सरकार की ओर से किये गये कार्यों का प्रचार-प्रसार करने के लिए होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगाये गये थे। जैसे की शनिवार को विधान सभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लगी वैसे ही रविवार को प्रशासन ने नगर पालिकाओं के माध्यम से इन बैनरों और होर्डिंग को हटाने का काम शुरू कर दिया है। रविवार सुबह से ही जिले की सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में पालिका के कर्मचारी इन होर्डिंगों और बैनर पोस्टरों को हटाने में जुट गये है, वहीं कोरोना गाइड लाइन का पालन करवाने की सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। नगर क्षेत्र जोशीमठ में बिना मास्क के बाजारों में दिखायी देने वाले लोगों के चालान भी काटे जा रहे है। तथा सभी से मास्क पहने और दो गज की दूरी बनाने की अपील भी की जा रही है।