पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने की अपील, नदी – नालों में जाने व नहाने से बचें । वर्तमान में चारधाम चात्रा चल रही है। जिसमें काफी संख्या में बाहर से आने वाले पर्यटक पहाडों में नदी नालों में जा रहे है। जिससे डूबने एवं अन्य गम्भीर दुर्घटनायें होने की पूर्ण सम्भावनायें बनी रहती है। इसी परिपेक्ष्य में जनपद पौड़ी गढ़वाल में विगत एक सप्ताह पूर्व कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत 05 व्यक्तियों की अलग-अलग नदियों में नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गयी थी। अतः आप सभी से अनुरोध है कि नदी नालों में जाने से बचें एवं नदी नालों में न नहायें।
वीडियो प्लेयर
रविवार को कोटद्वार पुलिस की ओर से सिद्धबली मंदिर के निकट स्थित खोह नदी में एलाउंसमेंट के जरिए अपील की गई थी कि नदियों की ओर श्रद्धालु रुख न करें। नदियों की ओर जाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जनपद पौड़ी के पुलिस कप्तान यशवंत चौहान का कहना है कि पुलिस की ओर से लगातार नदियों में जाने वाले पर्यटकों को रोका जा रहा है। साथ ही नदियों के किनारे पत्थरों पर नदी में न जाने की चेतावनी भी लिखी गई है। उन्होंने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि नदी की ओर रुख न करें, नदी में कई स्थानों पर गहरा पानी है। जिसमें डूब कर किसी को भी अपनी जान गवानी पड़ सकती है। कहा कि इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली की ओर से लैंसडौन वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को पत्र दिया जा चुका है। पत्र में वन विभाग को कोटद्वार दुगड्डा रोड के बीच नदी में जाने वाले पर्यटकों को हिदायत देने की बात कही गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें