गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के गोपेश्वर महाविद्यालय में गुरूवार को उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उदेश्य महाविद्यालय में कार्यरत अन्य प्राध्यापक और अध्यनरत छात्र-छात्राओं को उद्यमशीलता, स्थानीय स्तर पर उद्यमिता की संभावनाएं और देवभूमि उद्यमिता योजना का महाविद्यालय-स्तर पर क्रियान्वन के संबंध में अवगत करना था।

उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डा. रोहित वर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं के पास परंपरागत रोजगार के साथ-साथ उद्यमिता के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं जिससे व्यक्ति स्वरोजगार के साथ दूसरों को भी रोजगार दे सके। उन्होंने देवभूमि उद्यमिता योजना के उद्देश जैसे छात्र-छात्राओं में उद्यमशीलता का विकास, नवाचार और उद्यम में संभावनाएं, स्थानीय-समस्याओं का निराकरण आदि को विस्तार के समझाया। उन्होंने बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना के अगले चरण में बूट-कैंप में चयनित छात्र-छात्राओं के उद्यम संबंधी विचारों को चयनित कर प्रस्तावित मेगा-स्टार्टअप में भेजा जाएगा, जहां छात्र-छात्राओं को राज्य-स्तरीय प्लैटफार्म मिलेगा। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को वित्तीय शिक्षा, कम्युनिकेशन स्किल, स्थानीय संभावनाएं आदि के बारें में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर में डॉ. जगमोहन सिंह नेगी, डॉ. दीपक दयाल, डॉ. रूपेश कुमार, डॉ. हर्षि खंडुरी, डॉ. पीएल शाह आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!