गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मुख्य तिराहे के पास त्रिवेणी मोबाइल कम्युनिकेशन की दुकान से बीते 17 दिसम्बर की रात्रि को शटर तोड़कर मोबाइल चुराने वाला युवक को पुलिस ने बुधवार की देर सांय को गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग पर पोखरी बैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
वर्चुअल थाना पुलिस गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार बीते 17 दिसम्बर को त्रिवेणी मोबाइल कम्युनिकेशन के मालिक सुशील सिंह ने थाना गोपेश्वर में तहरीर दी कि उसकी दुकान से 16-17 दिसम्बर की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति की ओर से कुछ मोबाइल चुरा लिये गये है। तहरीर पर थाना गोपेश्वर में मामला पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल बिंजोला को सौंपी गई। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह की देखरेख में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम की ओर से सर्विलांस सेल की मदद से सुराग लगाते हुए जोशीमठ के तपोवन के भंग्यूल गांव निवासी 21 वर्षीय देवेंद्र लाल को बुधवार की देर सांय को मोबाइल बेचने के लिए हरिद्वार जाने की तैयार करते हुए पोखरी बैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक के पास से अलग-अलग कंपनियों के सभी मोबाइल बरामद कर लिये गये है। जिनकी कीमत दो लाख रुपये के आसपास है। पुलिस के अनुसार आरोपित आदतन अपराधी किस्म का है और पूर्व में भी कर्णप्रयायग और जोशीमठ कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल बिंजोला, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक नवनीत भंडारी, सिपाही विकास जुयाल, परविंद सिंह, प्रदीप कुकरेती, चंदन नगरकोटी, आशुतोष तिवाडी आदि शामिल थे।