गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में हर रोज देर रात्रि में हो रही भारी वर्षा के कारण शुक्रवार को बदरीनाथ हाईवे पुरसाडी और लामबगड़ में पहाड़ी से भारी मलवा आने बाधित हो गया था वहीं जिले की 47 लिंक मोटर मार्ग भी बाधित हो गया है। जिन्हें खोलने का कार्य चल रहा है। बदरीनाथ हाईवे को अपराह्न बाद सुचारू कर लिया गया।
आपदा प्रबंधन अधिकारी चमोली नंद किशोर जोशी ने बताया कि गुरूवार की देर रात्रि से शुक्रवार सुबह तक हुई चमोली जिले में भारी वर्षा के चलते बदरीनाथ हाईवे पुरसाड़ी और लामबगड़ में पहाड़ी से मलवा आने से बाधित हो गया था जिसे अपराह्न बाद खोल दिया गया है वहीं 47 लिंक मोटर मार्ग भी बाधित चल रहे है। जिन्हें खोलने का कार्य चल रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें