दो हजार से अधिक यात्रियों को एसडीआरएफ और डीडीआरएफ ने करवाया आरपार
गोपेश्वर (चमोली)। जोशीमठ के जोगीधार के पास अवरूद्ध बदरीनाथ हाइवे चार दिन बाद भी छोटे-बड़े वाहनों के लिए नहीं खुल पाया है। हालांकि यहां पर पैदल आवाजाही शुरू करवा दी गई है, वहीं दो पहिया वाहनों की आवाजाही करवायी जा रही है। यहां पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ ने दो हजार से अधिक यात्रियों को आरपार करवाया।
बदरीनाथ हाइवे बीते चार दिनों से जोशीमठ के जोगीधारा के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलवा आने से अवरूद्ध हो गया था जिससे खोलने के लिए एनएच की ओर से भारी मशकत की जा रही थी लेकिन बार-बार बोल्डर आने से मार्ग नहीं खुल पा रहा था जिसके कारण यहां पर हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री और उनके वाहन फंसे हुए है। शुक्रवार को बड़ी मसकत के बाद पैदल आवाजाही शुरू हो पायी है। जिसके बाद यहां फंसे हुए तीर्थ यात्रियों को आरपार करवाया जा सका। हेमकुंड साहेब की यात्रा के लिए आये दोपहिया वाहनों को भी यहां पर पार करवाया गया है। इस दौरान प्रशासन और यात्रा मार्ग पर फंसे तीर्थ यात्रियों को पीने का पानी और बिस्कूट उपलब्ध करवाये तो जोशीमठ व्यापार संघ और अन्य लोगों ने फंसे हुए तीर्थ यात्रियों के लिए भोजन आदि व्यवस्था भी की गई।