गोपेश्वर (चमोली)। बहुगुणा विचार मंच ने परिवहन सचिव उत्तराखंड को शुक्रवार को जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन भेजकर गोपेश्वर से देहरादून के लिए एक ओर रोड़वेज की एक और अतिरिक्त बस लगाने की मांग की है।
बहुगुणा विचार मंत्र के संयोजक हरीश पुजारी ने कहा कि गोपेश्वर से देहरादून के लिए एक ही रोडवेज की बस सेवा है वह भी सुबह साढे पांच बजे की है जिससे दूर दराज से आने वाले लोगों को इस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। साथ ही गोपेश्वर से देहरादून के लिए प्राइवेट बस सेवा न होने से लोगों को टैक्सी के माध्यम से देहरादून पहुंचना पड़ता है। जो कि काफी मंहगा है। ऐसे में यदि देहरादून से गोपेश्वर तथा गोपेश्वर से देहरादून के लिए 11 बजे के लगभग एक और अन्य सेवा संचालित की जाती है तो चमोली जिले के लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने परिवहन सचिव से गोपेश्वर देहरादून के लिए एक और अतिरिक्त रोडवेज की बस सेवा लगाने की मांग की है।