गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के खैनुरी गांव की दो महिलाओं पर मंगलवार को भालू ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। महिलाओं को ग्रामीणों ने महिलाओं को पालकी के सहारे सड़क मार्ग तक पहुंचा उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया है। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दोनों महिलाओं को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
क्षेत्र के ग्रामीण सोबत सिंह फरस्वाण ने बताया कि मंगलवार को खैनुरी गांव की दो महिलाऐं ननोली तोक में घास काटने गई थी। जहां उन पर भालू ने हमला कर सावित्री देवी पत्नी रघुवीर सिंह और कमला देवी पत्न मोहन लाल को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। साथ ही अन्य महिलाओं की सूचना के बाद ग्रामीण दोनों महिलाओं को पालकी में सड़क मार्ग तक लाये जहां से उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया। दोनों महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दे दी गई है। इससे पहले भी भालू ने ग्रामीणों की गोशाला को तोड़कर मवेशियों को मार चुका है। उन्होंने वन विभाग से भालू के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।