थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली ब्लॉक की सोल घाटी में ग्रामीण भालू के हमलों से दहशत में हैं। घाटी के रुईसाण-गोपटारा पैदल मार्ग पर सोमवार को एक शिक्षक पर हमला कर घायल कर दिया है। जिसके बाद शिक्षक को सीएचसी थराली में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
बता दें कि प्राथमिक विद्यालय गुपटारा में तैनात शिक्षक भीम सिंह रावत सुबह करीब साढे सात बजे विद्यालय जाने के लिए डुंगरी गांव से रुईसांण-गोपटारा पैदल मार्ग से गुजर रहे थे। इस दौरान यहां फुलगाना तोक में घात लगाकर बैठे भालू ने अचानक भीम सिंह पर हमला कर दिया। जिस पर भीम सिंह ने काफी जद्दोजहद के बाद खुद को भालू की गिरफ्त से छुड़वाया। जिसके बाद स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने भीम सिंह को 108 की मदद से सीएचसी थराली में भर्ती कराया। यहां चिकित्सक डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद सिर, आंख और हाथ में गंभीर चोटों को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
सोल पट्टी के रुईसांण क्षेत्र में भालू के हमलों की जानकारी ग्रामीणों की ओर से दी गई। जिसके बाद घायल का हालचाल जानकर नियमानुसार घायल के उपचार के लिये विभाग की ओर से की जाने वाली मदद की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। वहीं भालू को प्राकृतिक आवास खदेड़ने के लिये गश्त बढाई जाएगी।
हरीश थपलियाल, वन क्षेत्राधिकारी, बदरीनाथ वन प्रभाग, मध्य थराली रैंज
सेलंग गांव में आबादी क्षेत्र में दिखा भालू, ग्रामीण दहशत में
चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के सेलंग गांव में भी सोमवार को सुबह सवेरे आबादी क्षेत्र के आसपास ग्रामीणों ने भालू के घूमते देखा है। जिसके बाद से यहां ग्रामीणों की दहशत बनी हुई है। स्थानीय निवासी कल्पेश्वर भंडारी ने बताया कि भालू के गांव के समीप दिखने के बाद से ग्रामीण झुंड बनाकर आवाजाही कर रहे हैं।