गोपेश्वर (चमोली)। बाइक दुर्घटना में डुंग्री-बरोसी गांव के एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक दुर्घटना में घायल हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को तीन युवक भविष्य बदरी से जोशीमठ को बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान सुभाईं के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ पहुंचाया। उपचार के दौरान डुंग्री-बरोसी निवासी ललित मोहन पुत्र दलबीर सिंह की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल आशीष सिंह तथा जवाहर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों जखोला गांव के निवासी है।
दूसरी ओर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एक अन्य दुर्घटना में नंदानगर ब्लॉक के मोख मल्ला निवासी अंकित तथा हेमराज नेगी को गंभीर चोटें आई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गोपेश्वर के पठियालधार के पास दो बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया सूचना मिलते ही मौके पहुंचे। बताया जा रहा है कि सड़क से गुजर रहे ट्रक चालक सुनील ने अपनी ट्राले से दोनों युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों युवक नशे में चूर थे। इस मामले ट्रोला चालक ने मानवता की मिशाल कायम की है। कहा कि 19 वर्षीय अंकित का कंधा टूट गया है जबकि 19 वर्षीय हेमराज के सिर में गंभीर चोंटे आई है।
