गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग के पूर्व विधायक अनिल नौटियाल को उत्तराखंड औषधीय पादप बोर्ड का उपाध्यक्ष राज्यमंत्री स्तर का दर्जा तथा लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त जय वीर सिंह नेगी को सैन्य एवं सीमांत क्षेत्र सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी चमोली ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सीएम का आभार प्रकट किया है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दायित्व देख कर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है। इससे जिले में पार्टी को मजबूती मिलेगी। जिला मीडिया प्रभारी महावीर सिंह रावत ने कहा की जयवीर सिंह नेगी को दायित्व देकर मुख्यमंत्री ने सैनिकों का सम्मान बढ़ाया है। साथ ही चमोली जिले के कार्यकर्ताओं में इस सम्मान से उत्साह है। अनिल नौटियाल व जयवीर सिंह नेगी को जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत, टीका प्रसाद मैखुरी, राकेश भंडारी, लक्ष्मी प्रसाद पंत, नंदी राणा चंद्रकला खंडूरी, जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सेमवाल, विक्रम बत्र्वाल, गजपाल बत्र्वाल सत्येंद्र असवाल ने बधाई दी है।