गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पीपलकोटी स्थित टीएचडीसी की विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजन (वीपीएचईपी) की ओर से सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के सहयोग से परियोजना परिसर में टीएचडीसी के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं सीआईएसएफ के जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर  एकत्रित रक्त यूनिट्स का उपयोग जिला अस्पताल, गोपेश्वर द्वारा आपात चिकित्सा सेवाओं, शल्य चिकित्सा (सर्जरी) तथा प्रसव संबंधित जटिलताओं जैसी परिस्थितियों में मरीज़ों के उपचार हेतु किया जाएगा। दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में समय पर चिकित्सा सहायता न मिल पाने की स्थिति में रक्तदान को उपयोगी बताया गया।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक अजय वर्मा ने कहा, स्वैच्छिक रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारी के प्रति अभार जताते हुए कहा कि उन्होंने इस जीवनदायी कार्य में सहभागिता प्रदान की है। विष्णुगाड़-पीपलकोटी परियोजना में सदैव जनस्वास्थ्य एवं सामुदायिक कल्याण से जुड़ी पहलों को प्रोत्साहित करता रहेगा।

इस दौरान महाप्रबंधक केपी सिंह, महाप्रबंधक ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि चमोली जैसे दूरस्थ जिले में समय पर रक्त की उपलब्धता कई बार जीवन बचाने में निर्णायक सिद्ध होती है। यह शिविर केवल रक्तदान भर नहीं बल्कि संवेदनशीलता और सहयोग की भावना का प्रतीक है। ऐसे प्रयास टीएचडीसी की उस सोच को दर्शाते हैं जो केवल अवसंरचना निर्माण तक सीमित नहीं बल्कि समाज के समग्र कल्याण के प्रति भी प्रतिबद्ध है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!