गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर गोचर के समीप डाट पुलिया पर एक ऑल्टो कार गुरूवार को अनियंत्रित होकर गदेरे में जा गिरी जिसमें तीन लोग सवार थे। घायलों को गौचर चौकी पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवा दिया है। घायलों में से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
चौकी प्रभारी गोचर गौचर मानवेंद्र गुसाई ने बताया कि करीब गुरूववार को उन्हें वाहन संख्या यूके 12 सी 8766 के गोचर डाल पुलिस के समीप दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर दुर्घटना में घायल चटवा पीपल निवासी 26 वर्षीय गौरव नेगी पुत्र भीम सिंह 25 वर्षीय अमित नेगी पुत्र मंगल सिंह और 28 वर्षीय प्रदीप डिमरी पुत्र शंभू प्रसाद डिमरी सभी निवासी चटवापीपल को स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कर कर्णप्रयाग चिकित्सालय भेजा गया है। घायलों में अमित नेगी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।