गोपेश्वर (चमोली)। केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में मंगवार को कॅरियर परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विषय विशेषज्ञों की ओर से छात्रों को स्वयं को तनाव मुक्त रखने के साथ ही कॅरियर चयन के गुर सिखाये गये।
विद्यालय में आयोजित कॅरियर परामर्श कार्यशाला के दौरान एनसीसी के सीओ कर्नल दीपेंद्र राघव ने कहा कि परीक्षा के दौरान छात्रों को सर्वाधिक तनाव होता है। लेकिन यदि वे सतत अध्ययन की प्रक्रिया को जारी रखते हैं। तो इस तनाव से मुक्ति मिल सकती है। वहीं उन्होंने कहा वर्तमान में कॅरियर का चयन करना भी छात्रों के लिये चुनौती भरा है। ऐसे में अभिभावकों को कम उम्र से ही उनकी अभिरुची के अनुसार कॅरियर चयन की प्रवृत्ति विकसीत कर इस प्रक्रिया को आसान बनाया जा सकता है। इस दौरान कर्नल राघव से छात्र-छात्राओं ने कॅरियर को लेकर कई सवाल भी पूछे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्राचार्य सचिन कुमार सिंह राठौर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बालपन में कॅरियर के लिये तैयार हो जाता है। उम्र बढने पर महज आपको लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास करने होते हैं। उन्होंने कर्नल राघव का विद्यालय आने व बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिये आभार व्यक्त किया।