हनुमान जयंती पर हुआ था दो पक्षों के बीच विवाद
हरिद्वार। हनुमान जयंती पर भगवानपुर के डाडा जलालपुर में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 10 नामजद लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर के डाडा जलालपुर में हनुमान जंयती पर हुए झगड़े में अमजद ने न्यायालय में गुहार लगाते हुए बताया था कि हनुमान जंयती पर कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की है। शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस कारण से उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय ने अमजद की गुहार पर 10 लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया है। जिसमें योगेश, राजू पुत्र नौरतू, हिमांशु पुत्र सुशील, रोहिताश पुत्र रामकुमार, झबल पुत्र प्रकाश, प्रशांत पुत्र पवन, अंशुल पुत्र श्याम सिंह, रोहित पुत्र मुनेश सैनी, अनिल सैनी जिला पंचायत सदस्य पुत्र बुच्चा व अनिल पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम डाडा पट्टी, भगवानपुर, हरिद्वार शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ लूट, डकैती, आगजनी जैसी संगीन धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।