थराली (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरमनी (छपाली) का शताब्दी समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें क्षेत्र के अलग-अलग गांव के महिला मंगल दलों और पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कार्यक्रम का उदघाटन ब्लाक प्रमुख नारायण बगड़ यशपाल सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय को कंप्यूटर दिए जाने की भी घोषणा की गई।
ब्रिटिश कालीन वर्ष 1920-21 से संचालित प्राथमिक विद्यालय हरमनी का शताब्दी समारोह का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख नारायण बगड़ यशपाल सिंह नेगी और खंड शिक्षा अधिकारी खुशाल सिंह टोलिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें महिला मंगल दल हरमनी ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया, वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला मंगल दल भ्याडी ने झूमेलो नृत्य, महिला मंगल दल हरमनी तल्ली औन सनेड ने नंदा देवी राजजात का सजीव चित्रण किया। ममद तयूला और रैई की ओर से गढ़वाली लोक गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए वहीं राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल हरमनी की छात्राओं ने चैत की चैत्वाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीलाडी की छात्राओं ने गिर गेंदवा… और रेई ने ते नीति बॉर्डर… पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र मनोडी द्वारा विद्यालय की समस्याओं के संबंध में मांग पत्र जिसमें की अध्यापकों की मांग संसाधनों की कमी, विद्यालय प्रांगण निर्माण हेतु धनराशि की भी मांग की गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने शताब्दी समारोह पर क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए सरकार की ओर से सरकारी विद्यालयों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में अवगत कराया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख देवाल दर्शन दानू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत, जिला पंचायत सदस्य भागीरथी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता देवराज, गिरीश कंडवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला देवी, मनजीत कठैत, तुलसी देवी, प्रधान तुलसी देवी, रेखा देवी, सूरजपाल आदि मौजूद थे।