गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में मंगलवार रात्रि हुई बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिले के ऊचांई वाले क्षेत्रों में जहां बर्फवारी से ग्रामीण क्षेत्रों में जहां दिक्कतें बढ गई हैं। जिले निचले इलकों में बुधवार को सुबह से हुई बारिश से तापमान गिरावट आने से ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं जिले के कई हिस्सों में बारिश और बर्फवारी के चलते विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। गोपेश्वर में भी बुधवार को जहां आधे दिन विद्युत आपूर्ति ठप रही। दोपहर बाद भी अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मंगलवार से बदरीनाथ धाम में हो रही बर्फवारी के चलते धाम में करीब ८ फिट बर्फ जम गई है। वहीं बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बर्फ जमने से बाधित हो गया है। जबकि औली में हुई बर्फवारी के बाद औली का सौंदर्य निखरने के बाद यहां पहुंचे पर्यटक और शीतकालीन खेलों के दिवानों के उत्साह का माहौल बना हुआ है।