गोपेश्वर (चमोली)। पिछले 24 घंटे से चमोली जिले के ऊंचाई वालों स्थानों पर जमकर बर्फवारी हो रही है, वहीं निचले हिस्सों में हो रही बारिश के कारण वातावरण काफी ठंडा हो गया गया है। बढ़ती ठंड के कारण लोग अपने घरों में दुबकने लिए मजबूर हो रखे है। हालांकि रविवार को दोहपर बाद बादल के बीच से बीच-बीच में सूरज की किरणे भी धरती तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी।
चमोली जिले के भू-बैकुंठ धाम बदरीनाथ समेत हाथी, घोडा, पालकी, नीलकंठ, औली आदि स्थानों पर जमकर बर्फवारी हो रही है। जिले 15 से अधिक गांव बर्फ की आगोश में आ गये है। जोशीमठ के हिमक्रीडा स्थली औली में दो से तीन फीट बर्फ जम गई है। यहां देश विदेश से पहुंचे पर्यटक बर्फवारी का आनंद ले रहे है, वहीं बर्फवारी ढके गांवों में आवाजाही की परेशानी हो रही है। हालांकि इन गांवों में जिला प्रशासन की ओर से एक माह का राशन पहले से ही पहुंचाया गया है। ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बर्फबारी और बारिश के बाद प्रभावित इलाकों के निवासियों को अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी मौसम पर चैबीसों घंटे नजर रखने के निर्देश दिए हैं। ताकि बारिश, बर्फबारी के बाद आने वाली दिक्कतों से निपटा जा सके।