जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा स्थली औली में नववर्ष के लिये हुए आयोजनों के बाद अब आसपास कूड़ा बिखरा हुआ है। लेकिन वर्तमान तक यहां पालिका प्रशासन की ओर से यहां वन क्षेत्र में सफाई को लेकर कार्रवाई शुरु नहीं की है। जिससे यहां पैदल रास्तों पर आवाजाही करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बुग्याली क्षेत्र के लिए यह कचरा नुकसान दायक भी साबित हो रहा है।
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध हिम क्रिड़ा स्थली औली में सफाई की जिम्मेदारी नगर पंचायत जोशीमठ की है। जिसके लिये नगर पंचायत की ओर से यहां संचालित होने वाले होटल और अन्य लोगों से सेवाओं के लिये टैक्स वसूली की जाती है। लेकिन नववर्ष पर औली में हुए आयोजनों के बाद यहां अब सफाई को लेकर पालिका की ओर से कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे यहां आईटीबीपी और जीएमवीएन के मध्य स्थित वन क्षेत्र में जहां खुले में शौच किया गया है। वहीं प्लास्टिक कचरा बिखरा पड़ा हुआ है। स्थानीय निवासी राजेंद्र कुमार, गौरव और आदेश का कहना है कि सफाई व्यवस्था को लेकर जहां पालिका की ओर से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। वहीं यहां सफाई को लेकर पालिका कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं।
औली में नववर्ष के दौरान हुए कचरे की सफाई के लिये नियमित सफाई के व्यवस्था बनाई गई है। यदि कहीं कचरा बिखरा है तो इसका निरीक्षण कर शीघ्र सफाई की व्यवस्था बनाई जाएगी।
एसपी नौटियाल, अधिशासी अभियंता, नगर पालिका परिषद, जोशीमठ।