पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी नगर क्षेत्र की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए पोखरी के उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने व्यापारियों, टैक्सी यूनियन, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।
बैठक में एसडीएम ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए ओवर लोडिंग को प्रभावी ढंग से रोकने के साथ ही निर्धारित किराया लिये जाने की बात कही। साथ ही व्यापारियों से दुकानों में रेट लिस्ट चप्पा करने के भी निर्देश दिए। वहीं नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के लिए पाॅलिथीन पर पूरी तरह से प्रतिबंधित करने को कहा। एसडीएम ने नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये की बस स्टेशन के समीप बने नाले में में सीवरेज से हो रही गंदगी को रोका जाए। उपजिलाधिकारी ने प्राइवेट वाहनों से सवारियां ढोने के शिकायत की जांच करने के निर्देश थानाध्यक्ष पोखरी को दिए। नगर क्षेत्र के अंदर भारी वाहनों के आवागमन के लिए समय सीमा निर्धारित किये जाने के निर्देश भी पुलिस को दिए। बैठक में नायव तहसीलदार अश्वनी खर्कवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी रोशन पुण्डीर, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विजयपाल रावत, खाद्य निरीक्षक शोभा वेजवाल, थानाध्यक्ष मनोहर भण्डारी आदि मौजूद थे।