गोपेश्वर (चमोली)। चरण पादुका गोथल समिति की ओर से गुरूवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के ग्वाड़ गांव में 50 से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया। साथ ही महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन भी वितरित किये गये।
समिति की ओर से पेड़ वाले गुरूजी धनसिंह घरिया के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने शीतकालीन पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया। समिति की सचिव मीना तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए सेनेटरी नेपकिन भी वितरित किये गये। उन्होंने महिलाओं में होने वाली तमाम बीमारियों की जड़ में स्वच्छता के प्रति जागरूक न होना है इसलिए महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किये जाने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना होगा जिससे पर्यावरणीय संकट से बचा जा सके और ग्रीष्म काल में होने वाली पानी की समस्या से भी निजात मिल सके। इस मौके पर आनंद सिंह, युवक मंगल दल के अध्यक्ष ग्राम ग्वाड पुष्कर सिंह बिष्ट, मुकेश सिंह बिष्ट, संस्था के व्यवस्थापक सुधीर तिवारी, दीपा देवी आदि मौजूद थे।