थराली (चमोली)। थराली ब्लॉक में लोनिवि की ओर से सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला प्रकाश में आया है। यहां विभाग की ओर से थराली-देवाल- वांण सड़क पर करवाये जा रहे रंग-रोगन के कार्य में निविदा होने के बाद भी सरकारी वाहन और मजदूरों का उपयोग किया जा रहा है। हालांकि मामले के प्रकाश में आने के बाद विभाग की ओर से सरकारी वाहन और मजदूरों से कार्य से हटा दिया गया है।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विनोद रावत व पीसीसी सदस्य महावीर बिष्ट ने बताया कि लोनिवि थराली की ओर से थराली-देवाल-वांण सड़क पर नियमानुसार निविदा निकालकर रंग-रोगन के कार्य का आंवटन किया गया। कार्य में अनुबंधित ठेकेदार को यहां सड़क पर दीवारों व पैराफिट आदि पर सफेदी करनी है। लेकिन कार्य के लिये विभाग की ओर से ठेकेदार को सरकारी वाहन के साथ ही विभाग ने मजदूर भी उपलब्ध कराये हैं। जो विभागीय धन का खुलेआम दुरुपयोग है। ऐसे में उन्होंने मामले में भ्रष्टाचार की आशंका व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई है।
थराली-देवाल-मंदोली-वांण सड़क पर निविदा आमंत्रित कर ठेकेदार से सलेक्शन बॉड पर रंग-रोगन कार्य करवाया जा रहा है। ठेकदार की ओर से करवाये जा रहे कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने के लिये विभागीय मजदूरों को देखरेख के लिये तैनाती किया गया है।
सुशील कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता, लोनिवि, थराली।