गौचर/मंडल (चमोली)। चारधाम यात्रा प्रारम्भ होते ही हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए आ रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से चारों धामों में प्रतिदिन आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित की गई है, साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को बिना रजिस्ट्रेशन चारधाम यात्रा पर आने की अनुमति नहीं है।
बदरीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को धाम पहुंचने पर किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे की ओर से जनपद के प्रवेश बैरियरों पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को सख्त चैकिंग के निर्देश दिये गए हैं। एसपी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात नताशा सिंह के देखरेख में जनपद के प्रवेश बैरियर गौचर एवं मण्डल बैरियर पर चैकिंग लगातार जारी है। मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार ने गौचर बैरियर एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात ने मण्डल बैरियर पर रहकर सभी यात्रा वाहनों को रोककर यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की जांच की।
अपील
चारधाम यात्रा पर आने वाले दर्शनार्थियों से हमारा अनुरोध है कि यात्रा पर आने से पूर्व registrationandtouristcare.uk.gov.in अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं।