गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी के ब्लॉक प्रमुख पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मनमाने तरीके से विकास कार्य आवंटन और वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है। मामले में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शनिवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से भेंटकर जांच की मांग उठाई है। उन्होंने कहा गया कि ब्लॉक प्रमुख की ओर से पंचायती राज के नियमों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से योजनाओं का आवंटन किया जा रहा है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत और हरीश रावत का कहना है कि ब्लॉक में समितियों का गठन किया गया है। लेकिन ब्लॉक प्रमुख समितियों की सहमति के बिना मनमाफिक तरीके से कार्य करा रहे हैं। विभिन्न क्षेत्र पंचायत निधियों जैसे राज्य वित्त, 13वां वित्त और क्षेत्र पंचायत विकास निधि के अंतर्गत बजट का आवंटन पक्षपात और मनमाने तरीके से किया जा रहा है। ब्लॉक के किसी क्षेत्र को अभी तक केवल तीन विकास कार्यों के लिए ही बजट का आवंटन किया गया। जबकि ब्लॉक प्रमुख ने अपने क्षेत्र में मनमाने ढंग से सात कार्य योजनाओं के लिए बजट आवंटित कर दिया है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ वित्तीय अनियमितता और कर्तव्यभंग की उच्च स्तरीय मजिस्ट्रेटी जांच करने की मांग उठाई है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र राणा, सुभाष रावत, पुष्पा देवी, पूनम देवी, संतोष नेगी, पूजा देवी, ममता भट्ट, राखी देवी, किरन देवी और मंजू देवी आदि मौजूद थे।