गोपेश्वर (चमोली)। कोरोना काल के दौरान से लेकर वर्तमान समय तक स्कूलों के बंद होने के चलते कठूर गांव में चल रहे मेरा घर मेरी पाठशाला के बच्चों ने मंगलवार को मंडल स्थित जड़ी बूटी शोध संस्थान का भ्रमण कर वहां उगाई जा रही जड़ी बूटियों की जानकारी हासिल की।
मंडल स्थित जड़ी बूटी शोध संस्थान के वैज्ञानिकों ने बच्चों को संस्थान में उगाई जा रही विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों की जानकारी देते हुए उनके उपयोग के बारे में भी बताया। वहीं बच्चों ने मत्स्य पालन केंद्र, म्यूजियम के साथ ही कोठियालसैण स्थित प्रौद्योगिक संस्थान व साइंस पार्क का भी भ्रमण कर जानकारी हासिल की। साथ ही संस्थान के अध्यापकों ने बच्चों को संस्थान के बारें में जानकारी देकर उन्हें भविष्य में संस्थान में प्रवेश लेने की तैयारियों के बारें में भी बताया। इस मौके पर शिवानी बिष्ट, आशा बिष्ट, राखी बिष्ट, नवयुवक दल के अध्यक्ष विजेंद्र कनवासी आदि मौजूद थे।