थराली (चमोली)। चमोली जिले के नगर पंचायत थराली के नगरवासियों ने जिला प्रशासन से स्थाई अधिशासी अधिकारी की तैनाती की मांग उठाई है। नगरवासियों ने मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर शीघ्र कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अब्बल सिंह गुसाईं व नगर पंचायत सभासद हरीश पंत का कहना है कि नगर पंचायत में स्थाई अधिशासी अधिकारी की तैनाती न होने से नगर पंचायत गठन के दो वर्ष बाद भी नगर क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि दो वर्ष के अंतराल में नगर पंचायत थराली में पांच अधिशासी अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है। पंचायत क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों की निविदाएं तक आमंत्रित नहीं हो पा रही है। ऐसे में धन होने के बावजूद नगर में विकास कार्य पूर्ण रुप से ठप पड़े हुए हैं। नगवासियों ने शीघ्र मांग पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रीतम सिंह रावत, मनोज चंदोला, मनोज रावत, हेमंत चंदोला आदि मौजूद थे।