-22 जनवरी को होगा कर्णशिला में सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन
कर्णप्रयाग (चमोली)। स्वच्छता एवं सेवा पखवाडे के तहत चमोली जिले के कर्णप्रयाग नगर भाजपा मंडल नगर अध्यक्ष सुभाष चमोली की अगुवाई में पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया।
इस दौरान अलकनंदा व पिंडर संगम स्थित गंगा माई मंदिर,शिवालय, सिमली चंडिका देवी मंदिर में प्लास्टिक और कचरा उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया और आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियां पर चर्चा की। इस अवसर पर सुभाष चमोला, चेतन मनूडी, गणेश शाह, कैलाश चंद्र, मनोज पुंडीर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे, वहीं विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने कर्णमंदिर परिसर में कर्ण प्रयाग में श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन स्थानीय सभी मंदिरों में कार्यक्रम अयोजित करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। सुबह 10बजे से नगर क्षेत्र के सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ एवम राम मंदिर कर्ण शिला में सुंदर काण्डपाठ और भंडारे एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर पुरषोत्तम कोठियाल,भास्करानंद, विजेंद्र शाह, प्रताप लूथरा, विनीत रावत, नरेंद्र शैली, कमलेश रतूड़ी, नरेश डिमरी, सलिल, महिपाल, दर्शन, सूरज आदि मौजूद थे।