कर्णप्रयाग (चमोली)। थाना क्षेत्र कर्णप्रयाग के अंर्तगत पोखरी मोटर पुल पर बीते शनिवार रात पुलिस ने चौकिंग के दौरान स्कूटी में सवार एक युवक से अवैध चरस बरामद की है और वाहन को सीज कर युवक को जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी कर्णप्रयाग देवेन्द्र सिह रावत ने बताया चमोली को नशे से मुक्त करने के लिए ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को लेकर अभियान जारी है जिसके तहत सूचना मिलने पर नशे के विरूद्ध अभियान तेज कर दिया गया है साथ ही दुपहिया वाहनों के तेज रफ्तार पर भी अंकुश लगाने के लिए चौकिंग अभियान जारी है ।

एसएसआई पंकज कुमार ने बताया शनिवार रात दस बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक कर्णप्रयाग पोखरी पुल से नशे के रूप में प्रयुक्त होने वाले चरस को बेचने की फिराक में है जिसपर पुलिस ने चौकिंग अभियान चलाया और पोखरी पुल पर चौकिंग के दौरान सोहित पुरोहित निवासी ग्राम सेमी ग्वाड़ जिला चमोली उम्र 25 वर्ष को स्कूटी पर 155 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया, पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह स्वयं भी मादक पदार्थों के नशे का आदी है और चरस को अल्मोड़ा से पहले लेकर आया था और पैसे की आवश्यकता होने पर रात्रि के समय में उसे किसी ग्राहक को बेचने जा रहा था। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर आरोपित के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपित की स्कूटी को एनडीपीएस एक्ट में सीज किया गया जबकि अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी में भेज दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पंकज कुमार, हेड कां.देवेन्द्र सिह, कां. दिगपाल सिह, नितिन बिष्ट शामिल रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!