गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय के एनएसएस के छात्रों ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र के घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही नगर क्षेत्र के मौहल्लों में बिखरे कूड़े को एकत्र कर उसे नष्ट भी किया गया।
एनएसएस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. पूजा राठौर ने बताया कि एनएसएस की ओर से फरवरी माह को स्वच्छता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसकी कड़ी में एनएसएस के छात्रों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न मौहल्लों के घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ मौहल्लों में बिखरे कूडे को एकत्र कर नष्ट भी किया गया। इस मौके पर आनंद, पवन, नीरज, सुमन, नीरज, पूजा, ज्योति आदि शामिल रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें