गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में मुख्यमंत्री नवाचार योजना के तहत गुरूवार को जैविक कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों को जड़ी-बूटी शोध संस्थान, मंडल का भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर जड़ी-बूटी संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वीपी भट्ट एवं डॉ, सीपी कुनियाल ने छात्रों को औषधीय पादपों के विषय में बुनियादी जानकारी दी गई। तदुपरांत डॉ. एके भंडारी और संस्थान के कर्मचारियों ने छात्रों को प्रयोगशाला में औषधीय पादपों से संबंधित अनुसंधान के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों की नर्सरी को भी छात्रों को दिखाया गया। सभी छात्रों ने उत्साहित होकर इस कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला में जैविक खेती कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. एके सैनी, डॉ. रूपेश कुमार कुमार, डॉ. मनीष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें