गोपेश्वर (चमोली)। रैंणी-तपोवन आपदा के दौरान नीति घाटी के 13 गांवों में ठप हुई संचार सेवा सुचारु हो गई है। यहां जीओ कम्पनी की ओर से क्षतिग्रस्त संचार लाइन का सुधारीकरण का संचालन शुरु कर दिया है। संचार सेवा शुरु होने से अब क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि रैंणी-तपोवन क्षेत्र में आई आपदा के दौरान नीति घाटी के 13 गांवों को जोड़ने वाली सड़क सुविधा के साथ ही घाटी के गंावों में संचार सेवा ठप हो गई थी। जिसके बाद मंगलवार से यहां जीओ कम्पनी की टीम की ओरसे घाटी में संचार सेवा शुरु करने के लिये ड्रोन की मदद से आपदा क्षेत्र में ओएफसी केबल बिछाने का कार्य किया गया। बुधवार को क्षेत्र के गांवों में संचार की सुविधा शुरु कर दी गई है। बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने फेसबुक के माध्यम से जानकारी देते हुए कंपनी प्रबंधन को आपदा के समय में त्वरित कार्रवाई कर संचार शुरु करने की धन्यवाद दिया है।