गोपेश्वर (चमोली)। राज्यसभा में संविधान की गौरवशाली यात्रा पर हुई चर्चा में गृहमंत्री अमित शाह की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी किये जाने पर गुरूवार को कांग्रेस पार्टी चमोली ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के तिराहे पर प्रदर्शन करते हुए गृह मंत्री का पुतला दहन किया।
कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि डा. अंबेडकर लाखों भारतीयों के साथ ही विदेशों में निवास कर रहे लोगों के लिए एक प्रेरणा के साथ ही आस्था और पुज्यनीय है। उन पर राज्य सभा में उस पर टिप्पणी किया जाना जब संविधान की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा हो रही थी। बाबा साहेब संविधान निर्माता भी कहे जाते है ऐसे में उन पर टिप्पणी किया जाना लाखों भारतीयों की आस्था के साथ खिलवाड़ है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री की टिप्पणी किये जाने पर प्रधानमंत्री का मौन भी लोगों के लिए प्रश्नवाचक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदर्शन कर गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया है। इस मौके पर
जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, महिला जिलाध्यक्ष ऊषा रावत, जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र गरोडिया, मनीष नेगी, गिरीश आर्य, गोवद्धन टम्टा, गोविंद लाल, संदीप भंडारी, मनमोहन ओली, प्रताप लाल, किशोरी लाल, शूर सिंह बिष्ट, बीरेंद्र बर्त्वाल, लीला रावत, मुकुल बिष्ट मोहन नेगी आदि शामिल थे।