गोपेश्वर (चमोली)। कांग्रेस पार्टी चमोली की ओर से शनिवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के तिराहे पर सौर ऊर्जा के अनुबंध पाने के लिए उद्योगपति गौतम अडानी पर दो हजार करोड़ रूपये की रिश्वत की पेशकश किये जाने के विरोध में अडानी का पुतला दहन किया गया।
कांग्रेस पार्टी के नगराध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट ने आरोप लगाते हुए कहा कि सेबी के अमेरिका समक्ष प्रतिभूति विनियम आयोग (एसईसी) ने गौतम अडाणी और उनके सहयोगियों पर भारत में उच्च मूल्य वाले और सौर ऊर्जा अनुबंधों को हासिल करने के लिए दो हजार करोड़ रूपये की रिश्वत देकर लाभ अर्जित करने वाले अनुबंधों को हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत की पेशकश की गई थी। जिसके विरोध में शनिवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर मुख्य बाजार तिराहे पर गौतम अडाणी का पुतला दहन कर विरोध प्रर्दशन किया गया है। उनका कहना है अडानी पर लगे इस आरोप की जांच की जानी चाहिए और इसके विरोध कठोर कार्रवाई अमल में लाने की आवश्यकता है ताकि कोई अन्य व्यक्ति इस तरह के कुकृत्य करने की हिम्मत न कर पाये। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ट उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, गोपाल रावत, गब्बर सिंह, विक्रम नेगी, मनमोहन ओहली, भक्तिलाल, देवेंद्र फरस्वाण, मदन खनेड़ा, जयवीर नेगी, रविन्द्र बर्त्वा ल, महेंन्द्र नेगी, शिवलाल आर्य, दर्शन लाल आदि मौजूद थे।