पोखरी (चमोली)। कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र बत्र्वाल ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आन्दोलन का समर्थन करते हुये केन्द्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है। शुक्रवार को उन्होंने किसान कानून के समर्थन में एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा है।
कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से पारित कृषि कानूनों से देश का किसान पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी हो कर रह जायेगा। उन्होंने कहा कि इन कानूनों से किसान अपनी उपज को पूंजीपतियों के हाथों में कम मुल्य पर बेचने को मजबूर हो जायेगा। उनका यह भी कहना है कि इस कानून से देश भर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें बंद हो जायेंगी और गरीब आदमी बाजार से महंगे दामों पर राशन खरीदने को मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों विशेषकर अंबानी, अडानी को फायदे पहुचाने के लिये इन कानूनों को बनाया है। ताकि उनका फायदा पहुंचा कर खुद भी फायदा लिया जाए। उन्होंने राष्ट्रपति से इन कानूनों को निरस्त करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की है।