गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सोमवार को कांग्रेस कमेटी की जिला इकाई ने नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल के निधन पर शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के प्रार्थना की।
जिला पंचायत परिसर में आयोजित सभा के दौरान बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र लाल जहां जनप्रिय जन प्रतिनिधि थे, वहीं पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता थे। उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष आंनद सिंह पंवार, महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ऊषा रावत, विकास जुगरान, अरविंद नेगी, योगेंद्र सिंह, मुकुल बिष्ट, भगत कनियाल, संदीप झिंक्वांण, ऊषा फरस्वाण, अनीता नेगी आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें