कोटद्वार । देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई । श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कांग्रेसियों ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू न सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री थे, बल्कि वे आधुनिक भारत के निर्माता थे । उन्होंने ऐसे समय पर हिन्दुस्तान का नेतृत्व किया जब देश टूट चुका था । सामाजिक ताना-बाना बिखर चुका था । आजादी के बाद पहले प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश को एकजुटता में बांधते हुए विकास का मार्ग प्रशस्त किया । उनके पदचिन्हों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित कर सकते हैं । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजय मित्तल, जिलाध्यक्ष डॉ चन्द्रमोहन खर्कवाल, विजय रावत, विजय माहेश्वरी, राजा पंवार, विजयपाल सिंह नेगी, राकेश शर्मा, मनीष चौहान, रजनीश उप्पल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें