गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला कांग्रेस कमेटी ने बढते कोरोना और ऑमीक्रोन के खतरे कोa देखते हुए जिले में रैली और सम्मेलनों का आयोजन न करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय पार्टी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने पार्टी पदाधिकारियों की रायसुमारी से लिया है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान ने कहा कि देश और राज्य में दिनों दिन बढ रहे कोरोना और ऑमीक्रोन के प्रसार को देखते हुए पार्टी की ओर से यह निर्णय लिया गया है। कहा कि सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का रैली और सम्मेलन में पालन कर पाना कठिन है। ऐेसे में लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए गाइड लाइन के अनुपालन में यह निर्णय लिया गया है। कहा कि सरकार की ओर से कोरोना और ऑमीक्रोन को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। वहीं सरकार की ओर से भविष्य में जारी होने वाली गाइड लाइन के अनुसार रैली व सम्मेलनों के आयोजन का निर्णय लिया जाएगा।