गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, सीटी स्कैन टैक्नीशियन की तैनाती की साथ ही अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से सीएमओ कार्यालय परिसर में धरना दिया गया। तथा सीएमओ को एक ज्ञापन सौंपा गया।
जिला चिकित्साल परिसर में धरना देते हुए कांग्रेस पार्टी के नगराध्यक्ष योगेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि एक लंबे समय में जिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं होने से महिलाओं को तमाम परेशानियों से जुझना पड़ता है। साथ ही यहां पर दो साल के बाद सीटी स्कैन को शुरू किया गया है लेकिन उसकों संचालित करने के लिए टैक्नीशियन की तैनाती नहीं की गई जिससे सीटी स्कैन का लाभ का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि इन्ही समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पूर्व में भी स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन दिया गया था लेकिन वर्तमान तक उन पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। धरना देने वालों में आनंद सिंह पंवार, अरविंद नेगी, ओमप्रकाश नेगी, ऊषा रावत, विजया कंडारी, राजेन्द्र रावत, सूर्या पुरोहित, संदीप झिंक्वाण, ऊषा फरस्वाण, अंजलि पोखरियाल, सारिका देवी, प्रताप लाल, प्रदीप नेगी, संजय बिष्ट, जयवीर नेगी आदि मौजूद थे।