गैरसैंण। बुधबार को गैरसैंण के मुख्य चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन भी किया। नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बिष्ट की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भर्ती घोटाले को लेकर सरकार पर जमकर प्रहार किया। कहा गया कि एक और सरकार जीरो टोलोरेंस की बात करती है जब कि आये दिन विभागों में घोटालों की खबर सामने आ रही है। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है, जो युवाओं के भविष्य पर भारी पड़ रहा है। कहा गया कि आने वाले समय में कांग्रेस सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेगी। इस दौरान मुकेश नेगी, इंदु पंवार, राजेश्वरी नेगी,मोहन राम टम्टा, दान सिंह, संजय कुमार, अर्जुन, दलबीर, सुरेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें